*प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान : हर माह के 09 एवं 24 को गर्भवती महिलाओं की हो रही संपूर्ण स्वास्थ्य जांच*
CG PUBLIC TIMES
*प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान : हर माह के 09 एवं 24 को गर्भवती महिलाओं की हो रही संपूर्ण स्वास्थ्य जांच*
सीजी पब्लिक टाइम्स
पवन तिवारी कबीरधाम
कवर्धा, 04 दिसंबर 2025। जिले में प्रत्येक माह के 09 एवं 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आयोजित किया जाता है। मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुर्रे के मार्गदर्शन में प्रत्येक माह की 09 एवं 24 तारीख को चिन्हांकित स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान संचालित किया जाता है। इस दौरान गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व जांच कर उन्हें आवश्यक उपचार एवं परामर्श दिया जाता है। गर्भवती माताओं की खून जांच, पेशाब जांच एवं चिन्हांकित गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी जिला चिकित्सालय में की जाती है।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के माध्यम से उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान समय रहते हो रही है, जिससे उन्हें आवश्यक उपचार का लाभ समय पर मिल पा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि विशेषकर उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को 09 एवं 24 तारीख को आयोजित अभियान में अवश्य भेजें। मातृत्व स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ. जीतेंद्र वर्मा ने बताया कि उच्च रक्तचाप, प्री-एक्लेमसिया, छोटा कद, खराब प्रसूति इतिहास, आयु 18 वर्ष से कम या 35 वर्ष से अधिक, रक्तस्राव, तीन से अधिक गर्भधारण, जुड़वां शिशु, मधुमेह, गुर्दा रोग, हृदय रोग, भ्रूण की गलत स्थिति, गंभीर अनीमिया जैसी स्थितियों वाली महिलाएं उच्च जोखिम की श्रेणी में आती हैं और इनका प्रसव जिला चिकित्सालय में होना आवश्यक है ताकि ब्लड ट्रांसफ्यूजन एवं सी-सेक्शन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। गर्भवती माताओं को खतरे के लक्षण जैसे योनि से स्त्राव, भ्रूण की कम हलचल, तेज बुखार, त्वचा का पीलापन, हाथ-पैर व चेहरे में सूजन, दौरे पड़ना, धुंधला दिखना, तेज सिरदर्द आदि की जानकारी होनी चाहिए और ऐसी स्थिति में तत्काल निकटतम एएनएम या मितानिन से संपर्क करना चाहिए।

