सरस्वती साइकल वितरण से छात्रों को मिला नया आयाम
CG PUBLIC TIMES
सरस्वती साइकल वितरण से छात्रों को मिला नया आयाम
*अब साइकिल से स्कूल आएंगी हाई स्कूल कैलाश नगर की छात्राएं*
सीजी पब्लिक टाइम्स
पवन तिवारी कबीरधाम
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना ने कई छात्राओं की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन लाया है। इस योजना के तहत शासन द्वारा छात्राओं को मुफ्त साइकिलें वितरण की जा रही हैं ताकि वे स्कूल तक आसानी से पहुंच सकें। इसी कड़ी में आज *दिनाँक 04/12/2025 दिन गुरुवार* को *शासकीय हाई स्कूल कैलाश नगर कवर्धा* में सरस्वती सायकल योजना के अन्तर्गत 31 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। सरस्वती सायकल योजना का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज से आने वाली छात्राओं को असुविधाओं से बचाने और उनके शिक्षा में स्तर पर निरंतरता को बढ़ावा देना है।

सरस्वती सायकल योजना ने न केवल छात्राओं को स्कूल तक पहुंचने में मदद की है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया है। अब वे स्कूल जाने के लिए उत्साहित हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रयासरत हैं। यह योजना न केवल छात्राओं को शिक्षा के अवसर प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बना रही है। इस योजना के परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ में छात्राओं की स्कूल उपस्थिति में वृद्धि हुई है । अब वे स्कूल जाने के लिए उत्साहित हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए उत्साह पूर्वक प्रयासरत हैं ।
सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत गेरवानी में अध्यनरत छात्राओं के जीवन में एक नई उम्मीद नई रोशनी भर दी है, जो उन्हें शिक्षा के मार्ग प्रशस्त कर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेगी । *सरस्वती साईकिल वितरण योजना अंतर्गत आज शासकीय हाई स्कूल कैलाश नगर कवर्धा* में 31 साइकिलों का वितरण किया गया। साईकिल पाकर उत्साहित छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। छात्राओं ने कहा अब साइकिल मिलने से स्कूल आने-जाने में अधिक समय और ऊर्जा की बचत होगी, जिससे वह अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। इस योजना का लाभ उठाने वाली छात्राओं ने कहा हमें स्कूल आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था । लेकिन अब हमें साइकिल मिल गई है, जिससे हम आसानी से स्कूल आ जा सकती हैं ! और अब हम स्कूल में नियमित रूप से उपस्थित दर्ज कराकर अच्छे से पढ़ाई कर पाएंगी ! साथ ही अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे..।
उक्त साइकिल वितरण समारोह में शाला विकास समिति अध्यक्ष *गोपाल साहू* , कवर्धा भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष सतविंदर पाहुजा* , * कमलेश द्विवेदी* मंडल उपाध्यक्ष कवर्धा, भूपेन्द्र ठाकुर मंडल उपाध्यक्ष कवर्धा,देवकुमार साहू पार्षद वार्ड नं 01,योगेश चंद्रवंशी पार्षद वार्ड नं 03, दीपक सिन्हा पार्षद वार्ड नं 09, संजय साहू बूथ अध्यक्ष 244, रामविलाश कौशिक बूथ सचिव , मिडिया प्रभारी भाजपा शहर मण्डल संजय मिश्रा , परमेश्वर साहू बूथ अध्यक्ष 242, संतोष गिरी सचिव , राजेश ठाकुर , सोशल मीडिया प्रभारी राजेन्द्र शर्मा प्राचार्य हेमकुमार साहू ,शिक्षक राजेन्द्र चन्द्रवंशी सर , अशोकपाल सिंह ठाकुर सर ,पूर्व प्राचार्या सुमन धुर्वे , तरुणा जामकतां एवं समस्त स्टाफगण तथा बड़ी संख्या में पालकगण और स्कूली छात्र – छात्राओं की गरिमामय उपस्थित में सम्पन्न हुआ…!

