December 6, 2025

गन्ना एक मुश्त भुगतान को लेकर युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

CG PUBLIC TIMES

*गन्ना एक मुश्त भुगतान को लेकर युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…*

 

सीजी पब्लिक टाइम्स

पवन तिवारी कबीरधाम

 

कवर्धा :- भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा किसानो के महत्वपूर्ण मांग एवं भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में व्याप्त समस्या को लेकर कलेक्टर महोदय एवं कारखाना प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी।

कार्यक्रम का मार्गदर्शन वरिष्ठ कांग्रेसी शिवप्रसाद वर्मा,किसान कांग्रेस अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी,सत्येंद्र वर्मा जयचंद वर्मा,शिवेंद्र वर्मा,संजय धुर्वे,किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू की उपस्थिति में हुआ।

 

जिले के किसानों को हो रही मुख्य #समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी को उजागर करते हुए किसान हित में सटीक मांग कलेक्टर महोदय को अवगत कराकर सात दिवस में निराकरण करने की मांग करी।

 

युवा कांग्रेस विधानसभा कवर्धा समन्वयक अश्वनी वर्मा एवं युवा कांग्रेस विधानसभा कवर्धा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने बताया कि भाजपा की सरकार किसान विरोधी सरकार,जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से किसानों को लगातार #तंग करने का काम कर रही है।उनके साथ सौतेला व्यवहार अत्याचार करने का काम अलग-अलग तरीके से कर रही है।वर्तमान समय में जमीन #रजिस्ट्री को लेकर राज्य सरकार की नई गाइडलाइन जनता के जेब में सीधा डाका डालने का काम कर रही,इस प्रकार भोरमदेव सरकारी शक्कर कारखाना में किसानों को एक #मुश्त 329 रुपए प्रति क्विंटल गन्ना भुगतान करने के बजाय केवल 200 रुपए में प्रति क्विंटल के हिसाब से गन्ना का मूल भुगतान किया जा रहा है जो किसानों के साथ अन्याय है।जबकि बीजेपी विपक्ष में थी तो धान के बोनस को एक मुश्त देने की वकालत करते थे, लेकिन अब सरकार में आने के बाद अब गन्ना भुगतान को किस्त में दे रही है,जो इनके करनी और कथनी जमीन आसमान का अंतर है।शक्कर वितरण वर्ष 2025-26 के शेयारधारी किसान जो छूट गए हैं उसे शक्कर दिया जाए।सबसे महत्वपूर्ण कारखाना प्रबंधक एवं नेताओं के सह पर मनमानी तरीके से कारखाना में #भर्ती प्रक्रिया की जांच की जाए,वहां पर काम कर रहे अधिकारी,कर्मचारी,मजदूर की सूची प्रदान किया जाए और जो भी भ्रष्टाचार किए हैं उनके ऊपर उचित कार्रवाई किया जाए।धान खरीदी केंद्र को सुचारू रूप से चलाया जाए,किसानों को #एग्रीकेट एप में रकबा संबंधी समस्या को ठीक किया जाए इस तरह पांच सूत्रीय मांग युवा कांग्रेस द्वारा रखी गया है अगर मांग पर त्वरित कार्यवाही नहीं किया जाता तो किसानों के साथ मिलकर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश जांगड़े,उज्जैन वर्मा,पोषण चंद्रवंशी,चेतन वर्मा,अमित वर्मा,द्वारिका,अजय वर्मा,रामगोपाल वर्मा,जितेंद्र लहरे,सूरज वर्मा,माधवेश चंद्रवंशी,अमन वर्मा,गिरधर लहरे,मरावी,अरुण वर्मा,वीरेंद्र चंद्राकर,बलराम वर्मा,नंदकुमार टंडन,छोटू वर्मा,सुशील, परमानंद वर्मा,अनिल,रमेश कुमार,रामकिंकर वर्मा,राजेश वर्मा,राजेंद्र,गजेंद्र वर्मा,विकास चंद्रवंशी,रामनारायण वर्मा,दौलत,संतानदास टंडन,दुर्गेश जायसवाल,शत्रुघ्न,विनय,दिलीप साहू,राजेश वर्मा,संजू वर्मा,कार्तिक राम,द्वारिका जायसवाल,हिमांशु वर्मा,ऋषिराज वर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.