दिनांक 3/12/ 2025 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पवनी का उमेश कुमार महिलांगे नाम का ब्यक्ति कपड़ा सिलाई का काम करता है जो कुछ दिन से अपने टेलर दुकान मे हाथ भट्ठी का महुआ शराब रखकर सुबह टेलर दुकान मे शराब को बिक्री करता है सुचना पर आरोपी के टेलर दुकान मे रेड कार्यवाही कर उमेश महिलांगे के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपी उमेश महिलांगे पिता सुखी राम महिलांगे उम्र 45 वर्ष ग्राम पवनी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है!